शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षक संघ (पीटीएफ) द्वारा सरकार के नीतिगत निर्णयों के विरोध में किए गए आंदोलन और सार्वजनिक प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए सख्त रुख अपना लिया है। निदेशक, स्कूल शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि सरकार के स्पष्ट आदेशों के बावजूद कुछ शिक्षकों द्वारा आंदोलन और सार्वजनिक विरोध किया गया, तथा सरकार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियाँ की गईं।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यह कृत्य सरकारी सेवकों के आचरण नियमों का उल्लंघन है। अतः ऐसे सभी शिक्षकों की पहचान कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों से उनकी अनुपस्थिति को “डाइस-नॉन” घोषित किया जाएगा और सेवा भंग के बिना उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

साथ ही, जिन शिक्षकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलेआम बयान दिए हैं या अपमानजनक टिप्पणियाँ की हैं, उनके विरुद्ध तत्काल निलंबन और कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन उपस्थिति, ऑनलाइन कार्य तथा एमडीएम ड्यूटी से इंकार करने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
उप निदेशकों को ऐसे मामलों की निगरानी करने और नियम 56 (जे) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि नीतिगत निर्णयों के खिलाफ किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।