नाहन:  पापा के पास छुट्टियां बिताने आए बच्चों को क्या पता था कि यह छुट्टियां यहां उनको मौत के मुंह में धकेल देगी। जम्मू कश्मीर से मजदूरी करने सिरमौर आए पंजाब सिंह ने शुक्रवार रात को महीपुर क्षेत्र के चलाणा में हुए हादसे में अपने तीन बेटे खो दिए। शुक्रवार की रात करीब साढे 12 बजे सिरमौर जिला के महीपुर क्षेत्र के चलाणा में एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में नाहन अस्पताल में उपचाराधीन है। इसी बीच जिला प्रशासन ने दुर्घटना की न्यायिक जांच के आदेश एसडीएम नाहन को दे दिए है। जांच को 15 दिन के भीतर पूरे करने के आदेष भी जारी हुए है। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब यहां कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा बनाए गए डंगे के नीचे तरपाल लगाकर सो रहे थे। जम्मू कश्मीर के कटडा निवासी पंजाब सिंह के लिए यह काली रात काल का ग्रास बन आई। हादसे में पंजाब सिंह के तीन बेटे भी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक यहां पर डेरी फार्म का निर्माण कार्य चल है, जिसमें 50 मजदूर कार्य कर रहे थे। हादसे के दौरान बाकी मजदूर दूसरी जगह कार्य करने गए हुए थे। हादसे में अपने तीन बेटे खो चुके पंजाब सिंह ने दुख भरे शब्दों में कहा कि उसके तीनों बेटे छुट्टियां बिताने यहां पहुंचे थे और वो एक माह पहले ही यहां आए थे। मरने वालों में पंजाब सिंह के तीन बच्चों में 16 वर्षीय कपूर सिंह, 12 वर्षीय बहादूर व 8 वर्षीय विक्रम सिंह के अलावा अन्य दो व्यक्ति 14 वर्षीय राकेश तथा आसाम निवासी अनिल शामिल है। वहीं घायल 20 वर्षीय कश्मीर सिंह अस्पताल में उपचाराधीन है। इस बारे में कार्यवाहक उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर लोकेंद्र चौहान ने बताया कि दुर्घटना की न्यायिक जांच के आदेश एसडीएम नाहन को दे दिए गए है और 15 दिनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देष दिए गए है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version