ऊना:  घालुवाल में पंजाब से बिना किसी परमिशन के रह रही महिला पर आपदा प्रबंधन की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घालुवाल स्थित पुलिस को जानकारी मिली कि कोई महिला पंजाब से आकर रह रही है। जिस पर पंडोंगा पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार टीम सहित मौके पर पहुंच गए और महिला से पूछताछ की।

महिला ने बताया कि वह 9 मई को पंजाब के जिला होशियारपुर से यहां आई थी। तब पुलिस टीम ने उससे पंजाब से हिमाचल आने के बारे में जरूरी दस्तावेज व परमिशन पत्र दिखाने को कहा, जिसमे वह महिला असमर्थ रही। पुलिस ने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधि के बयानों के आधार पर महिला के खिलाफ आपदा प्रबंधन की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसकी पुष्टि डीएसपी अनिल कुमार ने करते हुए बताया कि पंजाब से 9 मई को आई महिला हिमाचल में एंट्री सम्बन्धी कोई परमिशन पत्र नहीं दिखा पाई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version