नाहन : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन में आज उत्सव और गौरव का माहौल है। कॉलेज की GNM प्रथम वर्ष की होनहार छात्रा काजल ने पूरे प्रदेश में सातवां स्थान (7th Rank) हासिल कर न केवल अपने संस्थान, बल्कि नाहन का भी नाम रोशन किया है।
खास बात यह रही कि GNM प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिससे कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत (100%) रहा। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की मेहनत, बल्कि कॉलेज के समर्पित शिक्षकों और मजबूत शैक्षणिक ढांचे का भी प्रमाण है।

कॉलेज स्तर पर भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। काजल ने जहां पहला स्थान पाया, वहीं सपना दूसरे, किरण तीसरे और मोनिका ने चौथा स्थान अर्जित किया। इन बेटियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया कि लगन और मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
कॉलेज की प्राचार्या रीजी गीवर्गीज ने सभी सफल छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, “यह परिणाम विद्यार्थियों के अनुशासन, हमारी शिक्षण पद्धति और लगातार मार्गदर्शन का नतीजा है। काजल और बाकी छात्राओं ने वास्तव में प्रेरणादायक कार्य किया है।”
कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन और सेक्रेटरी सचिन जैन ने भी छात्राओं की सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा, “इस तरह की उपलब्धियां केवल छात्राओं को ही नहीं, बल्कि पूरे संस्थान को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करती हैं।”
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर लगातार अग्रसर है और भविष्य में भी यही संकल्प है – गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा के साथ समाज और राष्ट्र को समर्पित सेवाएं देना।