नाहन : रामकुंडी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने की आत्महत्या

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर के रामकुंडी क्षेत्र में बुधवार देर रात एक 16 वर्षीय नाबालिग युवक शोएब ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शोएब पुत्र स्वर्गीय अनीश मोहम्मद नाहन स्थित आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी, और अब घर में केवल उसकी मां ही बची हैं। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

सूत्रों के अनुसार, शोएब ने अपने घर में फांसी लगाई। घटना के बाद जब घर के अन्य सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर जांच की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शोएब ने इतना कठोर कदम क्यों उठाया। जिला के एएसपी योगेश रोल्टा मामले की पुष्टि की है और मांमले में आगमी करवाई जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।