सोलन: डॉक्टर यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से शुक्रवार को यहां पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीन कालेज ऑफ हॉर्टिकल्चर डॉक्टर मनीष शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि जो बरसात में प्लांटेशन किया है, इसके बाद इसका रिव्यु भी किया जाएगा। प्रत्येक छात्र का यह दायित्व है कि उन्होंने जो पौधारोपण किया है उसकी देखभाल भी वह स्वयं करें ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा रह सके।
इस अवसर पर फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग और मैनेजमेंट विभाग के अध्यापकों व छात्रों ने मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर फूड साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग के एचओडी डॉक्टर राकेश शर्मा, एग्री बिजनेस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कपिल कथूरिया, डॉ मनीषा, डॉक्टर अभिमन्यू , डॉक्टर आशु , डॉ रश्मि, डॉ राहुल, सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अनिल वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे ।