70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन ‘आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड’ बनाना करें सुनिश्चि

Photo of author

By Hills Post

सोलन: स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों के ‘आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड’ बनाए जा रहे है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार ने दी। डॉ. अमित रंजन ने कहा कि आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड बनने के उपरांत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन देश के किसी भी आयुष्मान भारत से सम्बद्ध अस्पताल में 05 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार करवा पाएंगे।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड के स्वयं पंजीकरण के लिए आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर या वेबसाइट  www.beneficiary.nha.gov.in  पर जाकर लाभार्थी अपना कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के लिए एक वीडियो भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड जिसमें लाभार्थी की उम्र अंकित हो तथा आधार से लिंक मोबाइल नम्बर अनिवार्य है।

card

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना, एक्स-सर्विसमैन कंट्रीबयूटरी हेल्थ स्कीम, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल या कोई भी कैशलेस प्रतिपूर्ति आधारित स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े वृद्धजनों को अपना ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि उक्त योजना से जुड़े वृद्धजनों के अतिरिक्त अन्य के लिए कार्ड बनाने के लिए कोई आय सीमा नहीं है।  

--- Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।