शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने पतलीकूहल में नाके के दौरान 90 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस की टीम ने जब फ्रूट मार्केट के समीप नाके पर एक जीप को रोका तो उससे शराब बरामद हुई है। पुलिस ने जीप से 25 पेटी ओल्ड मौंक, 15 पेटी रॉयल स्टेग और 50 पेटी देशी शराब संतरा बरामद की है। जीप में कुल 1080 बोतलें बरामद की गई हैं।

स्थानीय पुलिस की टीम ने जब जीप चालक से सामान के बारे में पूछताछ की तो वह उसका जवाब नहीं दे पाया, जिसपर पुलिस की टीम ने जीप की तलाशी ली तो जीप से 90 पेटी शराब बरामद हुई । पुलिस ने चालक को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जीप चालक की पहचान धर्म सिंह निवासी बल्ह, मंडी जिला और दूसरे व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार निवासी बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई तथा कहां ले जाई जा रही थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version