नाहन में आशा वर्कर घर-घर जा कर बना रही आभा कार्ड

Demo

नाहन: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कार्ड बनाने का काम करा रही है | स्वास्थ्य विभाग व्यापक स्तर पर आभा कार्ड बनाने का कार्य कर रहा है। आसानी के लिए मोबाइल पर ही आभा कार्ड बनाने के लिए आशा वर्कर के माध्यम से आभा कार्ड वेबसाइट लिंक को लोगों के साथ साझा किया जा रहा है। इसके अलावा आशा वर्कर लोगों के घर-घर जाकर लोगों के आभा कार्ड बना रहीं है ताकि अधिक से अधिक लोग आभा कार्ड की सुविधा से जुड़ सकें। नाहन के हर दुकानदार की दुकानो पर जाकर मीना शर्मा आभा कार्ड बना रही हैं

asha worker

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लांच किए गए आभा कार्ड में हरेक व्यक्ति का अपना स्वास्थ्य खाता तैयार होगा। इसमें व्यक्ति के स्वास्थ्य का सारा रिकाॅर्ड उपलब्ध रहेगा। भविष्य में इस आभा आईडी से देश के सभी अस्पतालों के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है। आभा आईडी के जरिये अस्पताल में पर्ची बनाना, लैब की रिपोर्ट और स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां सब कुछ उपलब्ध होंगे। लेकिन मोबाइल से आधार के साथ लिंक नही होने के कारण इस कार्य में बाधा भी आ रही है।