नाहन का रानीताल पार्क खस्ताहाल, अनदेखी का शिकार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सिरमौर जिला के नाहन शहर का एकमात्र पार्क लम्बे समय से अनदेखी का शिकार है | साफ सफाई नही होने के कारण जगह-जगह कूड़ा-कचरा फैला हुआ है | स्थानीय लोगों का कहना है कि रानीताल पार्क में बोटिंग भी लगभग 2 सालों से बंद पड़ी है | यहां बनी कैंटीन भी कभी खुलती है तो कभी बंद रहती है | स्थानीय लोग अक्सर सुबह शाम सैर के लिए पार्क में आते है लेकिन अव्यवस्था के कारण लोगों ने सैर के लिए आना भी कम कर दिया है |

ranital

आलम यह है कि पार्क में बच्चों का आकृषण का केंद्र बतखें भी गायब है | अब इस पार्क में केवल नशा करने वालों और लड़के और लड़की के जोड़ों को अधिक देखा जा सकता है | स्थानीय लोगों ने मांग की है कि किसी अनहोनी के होने से पूर्व प्रशासन शीघ्र इस और कोई कदम उठाए ताकि यहां की व्यवस्था में सुधार हो सके |

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।