नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत का समाचार है जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बोलेरो कैंपर (HP 85-1771 ) जो बशवा गांव जा रही थी, अचानक गहरी खाई में गिर गई । स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल भेज दिया है।
मृतकों की पहचान करीना (19) पुत्री फकीर चंद निवासी गांव हंडाड़ी व मोहन सिंह (62) पुत्र प्रीतम सिंह गांव बश्वा के तौर पर हुई है। SDM शिलाई प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलोरो कैंपर गाड़ी (HP 85-1771) बशवा बोबरी से शिलाई की तरफ आ रही थी। तभी हंडाढी मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 17 लोगों को शिलाई अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पांवटा अस्पताल रेफर किया गया है। दो लोगों की मौत की सूचना है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य एवं जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
घायलों में दलीप पुत्र श्री पुनिया राम निवासी गांव बशवा 35 वर्ष, काजल पुत्री श्री सुधीर कुमार निवासी गांव क्वानू 17 वर्ष, अर्जुन पुत्र श्री चमेल सिंह निवासी गांव बोबरी 25 वर्ष ड्राईवर, रीतिका पुत्री श्री बहादुर सिंह निवासी गांव बश्वा उम्र 17 वर्ष, रौनक पुत्र श्री बंसी राम गांव बश्वा 18 वर्ष, युवराज पुत्र सन्तराम गांव बश्वा 18 वर्ष, नरायणी देवी पत्नी श्री बंसी गांव बश्वा 48 वर्ष, उत्तम पुत्र प्रताप सिंह गांव बश्वा 25 वर्ष, प्रतिभा पुत्री श्री मनसा राम गांव बश्वा 24 वर्ष, विजय ऊर्फ बीजा राम पुत्र कालू राम गांव बश्वा 35 वर्ष, निर्मला पुत्री श्री सुन्दर सिंह गांव बश्वा 20 वर्ष, विक्रम पुत्र शुप्पा राम गांव बश्वा 34 वर्ष, अभिषेक पुत्र जोगी राम गांव बश्वा 17 वर्ष, सुन्दर सिंह पुत्र शोभा राम गांव बश्वा 40 वर्ष, अभिषेक पुत्र स्वरूप गांव बश्वा 18 वर्ष, विनोद पुत्र विजय गांव बश्वा 45 वर्ष, नेहा पुत्री बंसी राम गांव बश्वा 17 वर्ष शामिल है।