नाहन : सीमावर्ती जिला सिरमौर में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बॉर्डर एरिया पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है इसे लेकर जिला प्रशासन की पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित हुई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि सीमावर्ती जिला में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है उन्होंने कहा कि हाल ही में पड़ोसी राज्य के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है जिसमें लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के साथ तीन राज्यों की सीमाएं सटी हुई है ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से जिला काफी अहम हो जाता है। डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version