अनिरूद्ध सिंह ने मल्याणा व चम्याणा पंचायतों का किया दौरा

Demo

शिमला 13 जनवरी : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने आज यहां कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्याणा के गांव शुराला में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार निराश्रितों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू मानवीय संवेदनाओं को अधिमान देते हुए इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चम्याणा सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल कांग्रेस सरकार की देन है और इस अस्पताल पर 280 करोड़ रुपये की राशि व्यय हो चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के संदर्भ में प्राथमिकता दी जाएगी और क्षेत्र में सम्पर्क मार्गों को सुदृढ़ किया जाएगा।

anirudh

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शुराला गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की टैम्पो ट्रेवलर नियमित रूप से चलाई जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों को कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग को 40 लाख रुपये की राशि स्थानीय कूहल को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदान की गई है ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रांसफार्मर को स्तरोन्नत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा की गई अवैध डंपिंग पर वन एवं पुलिस विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत अनिरूद्ध सिंह ने चम्याणा में जन सभा को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा कि चमियाना में पंचायत घर के लिए 1 करोड़ 14 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने चम्याणा में भव्य स्टेडियम बनाने का आश्वासन भी दिया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने चम्याणा सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल से शुराला गांव को सड़क बनाने पर चरणबद्ध तरीके से कार्य करने का आश्वासन दिया। कैबिनेट मंत्री ने मल्याणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का आश्वासन दिया और एम्बुलेंस रोड़ धोबीघाट से मल्याणा को 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की। इससे पूर्व कांग्र्रेस मण्डलाध्यक्ष राम किशन शांडिल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा, पार्षद नरेन्द्र ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, विनय शर्मा, शांता वर्मा, एपीएमसी के सदस्य भूपेन्द्र कंवर, पंचायत जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, अधिकारीगण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।