नाहन: नहीं रहे हंसमुख अनजुमन शेख, शहर में शोक की लहर

नाहन : शहर के मिलनसार, हंसमुख युवा व्यापारी अनजुमन शेख का बीती रात निधन हो गया। 49 वर्षीय अंजुम कुछ अरसे से अस्वस्थ चल रहे थे। बीती रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्हें तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर (PGI) किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

anjuman

जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे चिड़ावाली कब्रिस्तान में किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।