नाहन : शहर के मिलनसार, हंसमुख युवा व्यापारी अनजुमन शेख का बीती रात निधन हो गया। 49 वर्षीय अंजुम कुछ अरसे से अस्वस्थ चल रहे थे। बीती रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्हें तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर (PGI) किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे चिड़ावाली कब्रिस्तान में किया जाएगा।