नाहन में डाक विभाग का वार्षिक समारोह संपन्न

नाहन : डाक विभाग के सोलन मंडल का वार्षिक पारितोषिक वितरण जिला मुख्यालय नाहन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभाग के हिमाचल वृत्त के निदेशक बिशन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर डाक विभाग हिमाचल वृत्त के निदेशक बिशन सिंह ने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान डाक विभाग की अलग-अलग योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य किया है उन कर्मचारियों को आज यहां विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। जिसमें बचत खाता पोस्ट पेमेंट्स और इंश्योरेंस जैसी कई योजनाएं शामिल है।

post office nahan annual function

उन्होंने बताया कि आज यहां पांच दर्जन से अधिक बेस्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह प्रयास रहता है कि जिन कर्मचारियों द्वारा डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में अपना सहयोग दिया है उनको प्रोत्साहन दिया जाए। ताकि यह कर्मचारी डाक विभाग की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहचाने में अपना सहयोग दें और लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।