टी20 विश्व कप 2024 में एक और बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया

नाहन : टी20 विश्व कप 2024 का 14वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच गयाना में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड की टीम की फील्डिंग काफी ख़राब रही । दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान मिले।

जादरान ने 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाने में कामयाब हुए। सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 56 गेंदों में 80 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 142.85 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए। कीवी टीम के लिए बोल्ट और हेनरी ने 2-2 विकेट चटकाए ।

afgan cricket team

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 75 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। कीवी टीम के बल्लेबाज पूरी पारी में संघर्ष करते दिखे । अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी और राशिद खान ने 4-4 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नबी को 2 सफलता मिली। इस तरह अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 84 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

Demo