सोलन की अपूर्वा नेगी ने ‘ढाई आखर पत्र-लेख प्रतियोगिता’ में तीसरा स्थान पाया

सोलन : भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत हिमाचल डाक सर्कल शिमला के अधीन सोलन डाक मण्डल द्वारा स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ‘ढाई आखर पत्र-लेख प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। अधीक्षक डाकघर सोलन आर.डी. पाठक ने बताया कि सोलन मण्डल के अधीन बी.एल. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, शामती की छात्रा कुमारी अपूर्वा नेगी ने इस प्रतियोगिता में हिमाचल परिमण्डल स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अधीक्षक डाकघर सोलन ने कुमारी अपूर्वा नेगी को पुरस्कार राशि 5 हजार रुपए का चेक तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से भविष्य में ‘ढाई आखर पत्र-लेखन प्रतियोगिता’ वर्ष 2024-25 में भाग लेने का आग्रह किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।