शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब सेब 20 K.G. की पैकिंग वाले यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस निर्णय को लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज शिमला में कहा कि बागवानों की मांग को देखते हुए सरकार ने इसको लेकर आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की बात कही थी, अब अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि अब सभी ग्रेड के सेब 20 किलो की क्षमता वाले बॉक्स में उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के बागवानों की आय में वृद्धि होगी और उन्हें फसल के अच्छे दाम मिल पाएंगे।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि कार्टन की उपलब्धता को लेकर कार्टन कंपनियों को भी आवश्यक जानकारी दे दी गई है ताकि कार्टन की उपलब्धता आसानी से हो जाए। नेगी ने कहा कि प्रदेश भर में एक मानक से सेब पैक होगा तो प्रदेश के बाहर की फल मंडियों में भी यूनिवर्स कार्टन स्वीकार होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version