नाहन: जहां एक ओर देशभर के युवा खासकर हिमाचल के युवा सरकारी नौकरियों की दौड़ में लगे हैं, वहीं नाहन के आशु वर्मा जैसे कुछ युवा हैं जो अपने जुनून के दम पर न सिर्फ अपनी अलग पहचान बना रहे हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन चुके हैं। गोगा जी महाराज की भक्ति से शुरू हुआ उनका सफर आज उन्हें यूट्यूब पर लाखों लोगों का चहेता बना चुका है।
पारंपरिक बिजनेस से हटकर चुनी डिजिटल राह
आशु वर्मा के पिता ललित चड्ढा नाहन के एक प्रसिद्ध ज्वेलर हैं। लेकिन आशु ने पारिवारिक व्यवसाय की बजाय एक अलग दिशा में कदम रखा। उन्होंने वर्ष 2014 में स्कूल के दौरान यूट्यूब चैनल शुरू किया। शुरुआत में यह सिर्फ एक शौक था, लेकिन कोविड-19 के दौरान जब सब कुछ थमा, तो उन्होंने यूट्यूब को गंभीरता से लेना शुरू किया।

धार्मिक माहौल ने दी दिशा
आशु के परिवार का माहौल शुरू से ही धार्मिक रहा है। उनके माता-पिता गोगा जी महाराज के भक्त हैं और आशु बचपन से ही जागरणों में भाग लेते रहे हैं। इसी भक्ति से प्रेरित होकर उन्होंने गोगा जी के जागरण की लाइव शूटिंग और वीडियो यूट्यूब पर डालनी शुरू की। शुरुआत में ही वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा।
पूरा परिवार देता है साथ
आशु के भाई वाशु वर्मा और कृष्णा वर्मा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं। उनकी बहन पलाक्षा और माता ईरा चड्ढा भी सहयोग करती हैं। उनके पास अब शूटिंग के लिए हाई क्वालिटी कैमरा, ड्रोन, सिनेमैटिक इक्विपमेंट, लाइटिंग सेटअप और स्टूडियो मौजूद हैं।
दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर, मिला सिल्वर बटन
धीरे-धीरे आशु ने अपने चैनल को प्रोफेशनली तैयार किया। आज उनके यूट्यूब चैनल पर 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और उन्हें यूट्यूब की ओर से ‘सिल्वर प्ले बटन’ भी मिल चुका है। यह सम्मान पाने वाले आशु वर्मा, नाहन के संभवतः पहले यूट्यूबर हैं, जिन्होंने धार्मिक विषय-वस्तु के जरिए इतनी बड़ी पहचान बनाई। उनके चैनल पर गोगा जी के जागरण की लाइव कवरेज, भजन और धार्मिक कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग देखने को मिलती है। इस माध्यम से उन्होंने देश-विदेश में फैले गोगा जी भक्तों को जोड़ने का काम किया है।
विदेशों से भी आते हैं कॉल, घर बैठे देखते हैं भक्ति लाइव
आशु बताते हैं कि अब उन्हें अमेरिका, कनाडा, दुबई सहित कई देशों से फोन आते हैं, जहां रहने वाले लोग भारत में होने वाले गोगा जी महाराज के जागरण की शूटिंग के लिए कहते हैं। वे कहते हैं — “हमें घर बैठे गोगा जी के दर्शन करवाइए, जैसे अंबाला या यमुनानगर के कार्यक्रम हों, तो आप शूट करके यूट्यूब पर डाल दीजिए।” इस डिजिटल सेवा ने आशु को एक आध्यात्मिक दूत बना दिया है।
हिमाचल से लेकर हरियाणा-पंजाब तक कवरेज
आज आशु हिमाचल के अलावा हरियाणा के करनाल, यमुनानगर, जगाधरी और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में भी जागरण की शूटिंग करने जाते हैं। कई बार उन्हें एक दिन में तीन-तीन शूट भी करने पड़ते हैं। ऐसे में उनका परिवार भी पूरी मदद करता है।
शूट के साथ दुकान की जिम्मेदारी भी
भले ही आशु ने ज्वेलरी बिजनेस को प्रोफेशनली न चुना हो, लेकिन जब पिता को जरूरत होती है, तो वह दुकान में भी पूरा सहयोग करते हैं।
विवाहिक कार्यक्रमों में भी बढ़ रहा है काम
अब आशु केवल धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि प्री-वेडिंग और वेडिंग शूट भी करने लगे हैं। यह उनके लिए एक नया आयाम है जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ रही है।
युवाओं के लिए प्रेरणा
आशु वर्मा जैसे युवा यह साबित करते हैं कि अगर लगन और जुनून हो तो किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने धार्मिक भक्ति को डिजिटल माध्यम से जोड़कर एक नई पहचान बनाई है। वह न केवल आत्मनिर्भर बने हैं, बल्कि अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी रोज़गार से जोड़ पाए हैं।