सिरमौर जिला के टोल बैरियर की नीलामी 22 फरवरी को होगी

नाहन, 12 फरवरी: उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सिरमौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लिए जिला सिरमौर के टोल यूनिटों की नीलामी 22 फरवरी, 2024 को नाहन के एस एफ डीए हॉल नाहन में दोपहर 2 बजे से आरंभ की जाएगी।
उन्होंने टोल यूनिटों के इच्छुक बोली दाताओं से आग्रह किया है कि वह समय पर पहुंचे ताकि इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

toll