AVN स्कूल नाहन में प्रतिभा सम्मान समारोह: होनहार छात्रों का हुआ सम्मान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में पिछले दो शिक्षा सत्रों में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 300 छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री के.के. चंदोला ने इस अवसर पर विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और समारोह की विशिष्ट उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

समारोह के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवेश अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र कालरा थे। यह दोनों अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं, जिन्होंने विद्यार्थियों, स्टाफ और अभिभावकों के साथ अपनी यादें साझा कीं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए उनकी मेहनत और लगन की सराहना की।

avn school nahan

समारोह में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। नर्सरी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस शो प्रस्तुत किया, जबकि एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने क्रमशः “छोटा बच्चा जान के” और “जो है अलबेला” गानों पर समूह नृत्य किया। पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने विभिन्न गानों और नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा सातवीं के छात्रों ने “बेटियां” विषय पर एक प्रेरणादायक नाटिका पेश की, जो नारी सशक्तिकरण का संदेश देती है। कक्षा आठवीं के छात्रों ने गढ़वाली सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें मुख्य अतिथि और शिक्षकों ने भी थिरककर कार्यक्रम का आनंद लिया।

--- Demo ---

प्रधानाचार्य के.के. चंदोला ने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीकांत और रोशनी कपूर ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, श्रीमती प्रतिभा चंदोला, रेनु कश्यप, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।