पंकज जयसवाल

एवीएन स्कूल नाहन की छात्रा सूर्यांशी ने जीती चेस डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट ट्रॉफी

नाहन: स्थानीय एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्रा सूर्यांशी शर्मा ने हाल ही में आयोजित डिस्ट्रिक्ट चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती है। यह टूर्नामेंट राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से अंडर-15 वर्ग में प्रतिस्पर्धा की गई।

सूर्यांशी ने अपने पूरे समर्पण के साथ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर काबिज होकर अपने विद्यालय को गर्वित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए सूर्यांशी को बधाई दी और उसकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

avn school chess team

प्रधानाचार्य चन्दोला ने बताया कि इस टूर्नामेंट में एवीएन स्कूल की पांच छात्राएँ भाग ले रही थीं, जिनका मार्गदर्शन पीटीआई राजेश कुमार ने किया। उनके निर्देशन में छात्राओं ने काफी मेहनत की, जो कि इस प्रतियोगिता में सफलता का मुख्य कारण रही।

इस प्रतियोगिता में भाग ले जाने वाली अन्य छात्राएँ भी काफी प्रतिभाशाली थीं, और उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रबंधन टीम ने आगे भी छात्राओं को अन्य खेलों में भी शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आश्वासन दिया है, जिससे वे अपने कौशल को और विकसित कर सकें। इस जीत ने न केवल सूर्यांशी के लिए बल्कि विद्यालय के लिए भी एक नई पहचान स्थापित की है, जो अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।