नाहन: AVN स्कूल की अदिति और मन्नत ने हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड में टॉप-10 में बनाई जगह

नाहन : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आदर्श विद्या निकेतन, नाहन की दो होनहार छात्राओं ने पूरे प्रदेश में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।

अदिति राणा और मन्नत सभरवाल दोनों ने 688 अंक (98.29%) प्राप्त कर प्रदेश में संयुक्त रूप से 9वां स्थान हासिल किया है। यह न केवल विद्यालय बल्कि पूरे सिरमौर जिले के लिए गर्व का क्षण है।

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने दोनों छात्राओं की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी निरंतर मेहनत, समर्पण और पारिवारिक सहयोग का परिणाम है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चंदोला ने कहा, “अदिति और मन्नत ने यह सिद्ध कर दिया है कि अनुशासित पढ़ाई और सकारात्मक माहौल किसी भी ऊंचाई को छू सकता है।”

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।