नाहन के शमशेर स्कूल की दीवारें नशे के खिलाफ करेगीं जागरुक

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशेर स्कूल नाहन द्वारा नए सत्र में बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने के मकसद से विशेष कदम उठाए जा रहे है।

स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार चौहान ने बताया कि नए सत्र की शुरुआत के साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य रूप से  स्कूल की दीवारों पर  नशा जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे जा रहे है। जिसमें बताया गया है कि कैसे नशा घातक है और इससे कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहकर खेल और योग से जोड़ने के लिए प्रेरित करने के प्रयास किये जा रहे  है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को जो बातें किताबों से समझ नहीं आती वह चित्रों के माध्यम से आसानी से सीख लेते हैं ऐसे में नशे को लेकर पेंटिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

शमशेर स्कूल नाहन में मौजूदा समय में 500 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में स्कूल प्रबन्धन द्वारा इस तरीके का कदम उठाया जाना सराहनीय कदम है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।