सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौनाजी में महिला व बाल विकास विभाग जिला सोलन द्वारा सभी छात्राओं के लिए “वो दिन योजना ” सशक्त महिला योजना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार पॉल द्वारा उनका स्वागत किया गया । जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता गौतम , आयुर्वेदिक डॉक्टर शोभा , सी एच ओ प्रियदर्शनी, योगा विशेषज्ञ रेनू शर्मा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी छात्राओं को किशोरावस्था , कुपोषण व मासिक धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और इन्हीं तीनों विषयों पर नारा लेखन , रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई ।
नारा लेखन में जन्नत,मयन व विशाखा रंगोली में प्रथम रही । रंगोली प्रतियोगिता में आकाश, त्रिशूल ,अग्नि व पृथ्वी ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान अर्जित किया । विजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया । डॉक्टर रजनी प्रभाकर द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का तह दिल से धन्यवाद किया गया । अंत में सभी छात्राओं के लिए जलपान का आयोजन किया गया।