संवाददाता

आर. वी. एन. स्कूल का डंगा गिरने से स्कूल भवन को खतरा

श्री रेणुका जी: ददाहू के आर. वी. एन. स्कूल के भवन के सामने का डंगा गिरने से स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया है | उल्लेखनीय है कि स्कूल के संचालक कुछ समय से स्कूल के सामने निर्माण कार्य करवा रहे थे, जिसके चलते खुदाई और निर्माण का कार्य चल रहा था | इसी बिच सामने का एक डंगा गिरने से उसके ऊपर स्कूल बरामदे का भी एक बड़ा भाग ढह गया है, गनीमत यह रही कि कोई स्कूली बच्चा इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

IMG 20230228 WA0001

स्कूल प्रबंधन ने घटना के तुरंत बाद ही सभी स्कूली बच्चों को घर भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस स्थिति में भवन सुरक्षित नही है और यहां स्कूली बच्चों का आना सुरक्षित नही होगा | भवन में कई जगह दरारें आ गई हैं | वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल को जल्द ही सुरक्षित बना लिया जाएगा |