नाहन : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर एवं अग्निशमन विभाग, सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान में आज काला अंब स्थित मेजर्स अविचल पब्लिशिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में कंपनी के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन व अग्निशमन सुरक्षा के ऊपर आधारित एक मोक अभ्यास का आयोजन किया गया।

लीडिंग फायरमैन रमेश चंद की अगुवाई में टीम द्वारा कंपनी के लगभग 75 कर्मचारियों एवं अन्य स्टाफ को विभिन्न प्रकार की आग तथा उससे निपटने संबंधी तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं इसके साथ ही मोक अभ्यास का आयोजन भी कंपनी में किया गया।

इस अवसर पर कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी तथा कंपनी के आसपास के स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम एवं मोक अभ्यास विभिन्न प्रकार की कंपनियों में आयोजित किए जाने चाहिए जिससे कि लोगों में जागरूकता एवं जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके एवं आपदा के समय में सुरक्षित निकासी संभव हो पाए।

अंत में उन्होंने जिला प्रशासन, अग्निशमन विभाग, गृह रक्षक बल तथा स्थानीय लोगों का भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, राजस्व अधिकारी, कंपनी के कर्मचारी, स्टाफ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version