अग्निकांड से बेघर हुई महिला से मिले सीपीएस अवस्थी, बंधाया ढांढस

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: अर्की उपमंडल दानोघाट पंचायत सेर गलोटिया गांव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड से पीडि़त महिला जमना देवी से मिलने सीपीएस संजय अवस्थी  बुधवार को दल बल के साथ पहुंचे। जमना देवी का मकान व गौशाला आग के तांडव से भस्म हो गई।गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों द्वारा समय रहते आग बुझा दी गई अन्यथा कोई भीषण दुर्घटना भी हो सकती थी।

प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी को पता चला, बुधवार को सेर गलोटिया गांव में पहुचे एवं पीडि़त महिला से मिलकर उसे ढांढस बंधाया व उसे सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।