नाहन : कुलदेवी माता बालासुंदरी परिवार ट्रस्ट (रजि.) नवरात्रों के पावन अवसर पर 3 से 11 अक्टूबर तक त्रिलोकपुर धाम में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह भंडारा माता के भक्तों के लिए एक धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा के रूप में महत्वपूर्ण है। ट्रस्ट के सदस्य निखिल बंसल ने बताया कि इस ट्रस्ट द्वारा हर महीने के दूसरे रविवार को भी भंडारा लगाया जाता है।
उन्होंने भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं से आह्वान किया गया है कि वे इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें। यह भंडारा न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह समाज सेवा और एकता का भी संदेश देता है।
इस अवसर पर माता के सेवक राजेश गुप्ता, संजीव मित्तल, अनिल सोनी, अनिल जैन, अभिषेक बंसल, अभिनय सिंगला और अतिन बंसल उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी ओर से योगदान देने का आश्वासन दिया।
भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें वे माता बाला सुंदरी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर सकेंगे और सामूहिक रूप से भोजन का आनंद ले सकेंगे।
इस अवसर पर निखिल बंसल ने बताया कि अगर कोई किसी भी प्रकार से सहयोग करने अथवा संस्था में रेगूलर मैंबर बनना चाहे तो वह इनमे से किसी भी नंबर पर 9816902426, 9816325153, 9816667615, 9418092744 9814109151, 9814035777, 9872394112 संपर्क कर सकतें है।