नाहन : पौड़ी वाला शिव मंदिर में सावन शिवरात्रि पर लगेगा विशाल भंडारा

नाहन : सावन माह में मासिक शिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है। मासिक शिवरात्रि हर माह की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। सावन के महीने में शिवरात्रि का विशेष महत्व है क्योंकि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौड़ी वाला शिव मंदिर में सावन मास की शिवरात्रि पर विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। बाबा ईश्वर गिरी जी ने बताया कि वीरवार 1 अगस्त से ही कई श्रद्धालु (कावड़ियां) आने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को रात्रि आठ बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या होगी।

shiv mandir

अगली सुबह 2 अगस्त शुक्रवार को सावन माह की शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव का अभिषेक कर श्रद्धालु अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे । इस दौरान कावड़ियां कांवड़ लेकर आते हैं और गंगा जल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। सावन माह की शिवरात्रि के दिन मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों ही शिवरात्रि में मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें सैंकड़ो श्रद्धालुु प्रसाद ग्रहण करते हैं।

Demo