Hills Post

सोलन नगर निगम के वार्ड नं 5 से BJP के अमरदीप पांजा जीते

bjp solan mc

सोलन: नगर निगम के वार्ड नं 5 के लिए हुए उपचुनाव में BJP के अमरदीप पांजा ने कांग्रेस के पुनीत नारंग को हराकर जीत हासिल की है। रविवार को वार्ड 5 के पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा के अमरदीप पांजा को 523 मत मिले, जबकि कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवार पुनीत नारंग को 240 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।  दो वोट नोटा के रहे ।

BJP ने यह वार्ड भारी अंतर से जीत लिया है ।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल समेत पूरी बीजेपी की टीम इस चुनाव की जीत के लिए दिन-रात एक कर रही थी।  हालांकि कांग्रेस ने भी इस सीट को अपने कब्जे में करने के लिए प्रयास किया, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। 

ज्ञात रहे कि सोलन वार्ड 5 के पार्षद व सोलन के समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता की मृत्यु हो जाने के कारण यह वार्ड खाली चल रहा था ।  इस वार्ड के लिए हुए उपचुनाव हुआ। पहले भी यह वार्ड भाजपा के कब्जे में था और इस बार भी  फिर भाजपा इस वार्ड को अपने कब्जे में रखने में सफल साबित हुई है।