सोलन कॉलेज के NSS स्वयं सेवको ने शूलिनी मंदिर से अस्पताल तक की सफाई

Photo of author

By Hills Post

सोलन: भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को राजकीय महाविद्यालय सोलन की एनएसएस इकाई के द्वारा एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के  100 से अधिक स्वयंसेवियों ने शूलिनी माता मंदिर से अभियान की शुरुआत करते हुए रीजनल हॉस्पिटल सोलन और उसके आसपास के क्षेत्र एवं साथ लगते बाजार में सफाई की।

इस अभियान के दौरान स्वयं सेवको के द्वारा प्लास्टिक की बोतले और पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के पैकेट इकट्ठे किए । स्वयंसेवियों के द्वारा लोगों को भी अपने आसपास सफाई रखने के लिए और पॉलिथीन का काम से कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता से संबंधित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। अभियान का नेतृत्व महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉक्टर घनश्याम सोनी एवं डॉ प्रियंका मुल्तानी के द्वारा किया गया।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।