राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से नाहन विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार के समय खोले गए कई संस्थानो को बंद कर दिया गया। राजीव बिंदल नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

बातचीत करते हुई डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नया विकास का कार्य शुरू नहीं हो पाया है वहीं पूर्व सरकार के समय शुरू हुए विकास कार्य भी रुक गए हैं। राजीव बिन्दल ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय कांग्रेस से विधायक के इशारों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कई ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानो को बंद कर दिया जो पूर्व की सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए खोले गए थे ।

bjp state president Rajiv Bindal

उन्होंने कहा कि काला अम्ब क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए उप तहसील की सौगात पूर्व सरकार ने दी थी मगर विधायक के इशारों पर उप तहसील को बंद कर दिया गया जिसका क्षेत्र की कई पंचायत के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

वहीं उन्होंने कहा कि विधायक के इशारे पर नाहन विधानसभा क्षेत्र में पांच पटवार सर्कल और 3 वैटनरी हॉस्पिटल बंद करवा दिए गए जिसका अब लोगो को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी में लंबे संघर्ष के बाद प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोला गया था मगर विधायक के इशारे पर उसे भी बंद कर दिया गया जबकि वहां चिकित्सकों की भी नियुक्ति हो चुकी थी और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।