नाहन मे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

नाहन :वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में ग्रामीण राजपूत सभा द्वारा डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर से पूर्व शहर के माल रोड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सभा से जुड़े लोगो द्वारा माल्यार्पण भी किया।

maharana pratap jyanti nahan

रक्तदान शिविर में विशेष रूप से पहुंचे नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर बधाई दी साथ ही कहा कि ग्रामीण राजपूत सभा द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय कदम है।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता का प्रतीक है और आज उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता देखी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को एक साथ आगे ले जाने में जो भूमिका महाराणा प्रताप की रही है उस पर चलने का संकल्प आज समाज के लोगों को लेना चाहिए।

Demo