Demo

नाहन में आवारा कुत्तों की समस्या से जूझ रहे शहर के लोगो ने भाजपा पार्षदों के साथ धरना दिया

नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान भाजपा समर्थित पार्षदों ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया । दरसल भाजपा समर्थित पार्षदों का आरोप है कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।

शहर के वार्ड नंबर 2 से भाजपा समर्थित भाजपा पार्षद विक्रम वर्मा ने कहा कि कुत्तों की समस्या से पूरा शहर परेशान है और शहर में दो स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा अवैध तरीके कुत्तों को रखा जा रहा है जिससे संबंधित क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है वही लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा की समस्या को लेकर पहले भी नगर परिषद के कार्यकारी को शिकायत की जा चुकी है मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे स्थानीय जनता में रोष है।

mc nahan

उधर इस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने कहा कि शहर के वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर 11 में आवारा कुत्तों की समस्या पिछले लंबे समय से देखने को मिल रही है और इसी समस्या को लेकर कुछ पार्षदों और लोगों ने उनसे मुलाकात की है

उन्होंने कहा कि इन दोनों स्थान पर बड़ी संख्या में कुत्तों को रखा गया है और नगर परिषद ने अब इन कुत्तों को वहां से निकलने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि आज ही पुलिस अधीक्षक को इस बारे में एक पत्र लिखा गया है ताकि पुलिस की सहायता से संबंधित घरों से कुत्तों को बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने गौ शाला के समीप डॉग शेल्टर बनाने के लिए स्थान का चयन किया है और FCA की स्वीकृति मिलते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।