नाहन : मोहर्रम के अवसर पर हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धांजलि स्वरूप अंजुमन इस्लामिया नाहन द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से अंजुमन इस्लामिया परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर का उद्घाटन नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने किया, जबकि समापन अवसर पर डीएसपी रामकांत ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में युवाओं, छात्रों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया नाहन के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने कहा कि “हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी हमें इंसानियत, बलिदान और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमने यह रक्तदान शिविर आयोजित किया है।”
डीएसपी रामकांत ठाकुर ने रक्तदाताओं को “अवॉर्ड ऑफ ऑनर” देकर सम्मानित किया और उनके इस नेक कार्य की सराहना की। उन्होंने युवाओं से समाज सेवा में सक्रिय रहने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया की टीम के सदस्य, समाजसेवी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के सफल संचालन में डॉक्टरों की टीम, स्वयंसेवकों और स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।