नाहन : डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में आज रक्तदान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रक्तदाता सम्मान समारोह में कई बार रक्तदान कर चुके लोगों के अलावा कई ऐसी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जो समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर ब्लड बैंक को रक्त मुहैया करवाती है।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ निशि जसवाल ने बताया कि ब्लड बैंक द्वारा ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया है जो समय-समय पर आपातकालीन समय में जरूरतमंद लोगों को ब्लड बैंक के जरिए रक्त मुहैया करवाते हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नाहन में कई ऐसी सामाजिक संस्थाएं हैं जो समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने का कोई भी विपरीत प्रभाव रक्तदाता के शरीर पर नहीं पड़ता है और कम से कम 1 साल में तीन बार रक्तदान करना चाहिए।