नाहन : आज से जमा दो के छात्रों की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई और बच्चों ने पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। सिरमौर जिला में बोर्ड की परीक्षाएं कड़े इंतजामों के बीच शुरू हो चुकी है। बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।
सिरमौर जिला में इस बार बोर्ड की परीक्षाओं के लिए करीब 154 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। खास बात यह भी है की पहली बार SOS छात्रों की परीक्षाएं भी निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ करवाई जा रही है।
राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के प्रिंसिपल राजकुमार ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर बोर्ड के निर्देशों पर का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं एक तरफ जहां स्टाफ द्वारा कड़ी निगरानी परीक्षा केदो में रखी गई है वही सीसीटीवी कैमरा से भी परीक्षार्थियों पर नजर है।
उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरा का ऑनलाइन बोर्ड कार्यालय से भी निरिक्षण किया जा सकता है। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा सिरमौर जिला में उड़नदस्तों की भी टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें स्कूलों में जगह-जगह छापेमारी करेगी।