कड़े इंतजामों के बीच बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, जिला में बनाए गए 156 परीक्षा केंद्र

नाहन : आज से जमा दो के छात्रों की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई और बच्चों ने पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। सिरमौर जिला में बोर्ड की परीक्षाएं कड़े इंतजामों के बीच शुरू हो चुकी है। बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।
सिरमौर जिला में इस बार बोर्ड की परीक्षाओं के लिए करीब 154 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। खास बात यह भी है की पहली बार SOS छात्रों की परीक्षाएं भी निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ करवाई जा रही है।

boys school nahan

राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के प्रिंसिपल राजकुमार ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर बोर्ड के निर्देशों पर का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं एक तरफ जहां स्टाफ द्वारा कड़ी निगरानी परीक्षा केदो में रखी गई है वही सीसीटीवी कैमरा से भी परीक्षार्थियों पर नजर है।

उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरा का ऑनलाइन बोर्ड कार्यालय से भी निरिक्षण किया जा सकता है। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा सिरमौर जिला में उड़नदस्तों की भी टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें स्कूलों में जगह-जगह छापेमारी करेगी।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।