नाहन : हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध चूड़धार चोटी पर 14 दिनों से लापता पंचकूला के युवक अक्षय का शव आखिरकार मिल गया है। स्थानीय नौहराधार के युवाओं ने अपने अथक प्रयासों से उसे खोज निकाला।
रविवार को हिमाचल प्रदेश की बेटी और सोलन के ममलीग की रहने वाली साहसी पर्वतारोही बलजीत कौर भी अक्षय की तलाश में गई थीं, लेकिन असफल रहीं। उनके हौसले को सलाम है, मगर स्थानीय युवाओं को यह स्थिति सहन नहीं हुई। मानवता की भावना से प्रेरित होकर नौहराधार के तीन युवा – हंसराज, हरीश चौहान और तपेंद्र – सोमवार सुबह चूड़धार के लिए निकले।

कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने शिवलिंग के पास एक कंदरा में बर्फ के बीच युवक का शव पाया। शव की स्थिति बेहद विकृत थी। स्थानीय युवक शव को अपने कब्जे में लेकर नौहराधार ला रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय लोग ही सबसे बड़े मददगार साबित होते हैं। प्रशासन और बचाव दल की कोशिशें जब असफल रहीं, तब स्थानीय युवाओं की हिम्मत और दृढ़ संकल्प ने एक लापता युवक के शव को खोज निकाला।