चूड़धार में 14 दिन से लापता पंचकूला के युवक का शव मिला

नाहन : हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध चूड़धार चोटी पर 14 दिनों से लापता पंचकूला के युवक अक्षय का शव आखिरकार मिल गया है। स्थानीय नौहराधार के युवाओं ने अपने अथक प्रयासों से उसे खोज निकाला।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशाशन सहित कई बचाव दल लगभग दो सप्ताह से युवक की खोज में लगे हुए थे। रविवार के दिन हिमाचल प्रदेश की बेटी और सोलन के ममलीग की रहने वाली साहसी पर्वतारोही बलजीत कौर भी अक्षय की तलाश के लिए यहां पहुंची और एक दिन बाद ही खोज में शामिल हुई थी। किसी भी दल को खोज में सफलता नही मिल सकी, उनके हौसले को सलाम है।

इस बीच स्थानीय युवाओं के एक दल ने युवक को खोजने का निर्णय लिया और युवाओं का दल जिसमें हंसराज, हरीश चौहान और तपेंद्र शामिल थे, सोमवार सुबह चूड़धार के लिए निकल गए।

स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद शिवलिंग के पास एक कंदरा में बर्फ के बीच युवक का शव पाया। शव की स्थिति बेहद शत-विक्षत अवस्था में थी। बताया गया है कि स्थानीय युवक शव को अपने कब्जे में लेकर नौहराधार ला रहे हैं।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय लोग ही सबसे बड़े मददगार साबित होते हैं। प्रशासन और बचाव दलों की कोशिशें जब असफल रहीं, तब स्थानीय युवाओं की हिम्मत और दृढ़ संकल्प ने एक लापता युवक के शव को खोज निकाला।

हालांकि आधिकारिक रूप से अभी यह पुष्टि नही हुई है कि यह शव लापता युवक अक्षय का ही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है कि एक शव बरामद हुआ है, लेकिन यह पुष्टि करना अभी संभव नहीं है कि यह अक्षय का ही शव है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।