कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में चवाई-आनी सडक़ पर भांगीडबार के समीप दूध के कंटेनर से लदी एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक़ बोलेरो कैंपर संतुलन खो जाने के कारण अचानक सडक़ से बाहर निकल कर खाई में लुढ़क गई। दुर्घटना के समय वाहन में चालक सहित सवार पांच लोग सवार थे, जिसमें से एक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस के द्वारा आनी अस्पताल भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा आनी-चवाई सड़क मार्ग पर च्वाई से करीब दो किलोमीटर पहले भांगीडवार के पास पेश आया। बताया जा रहा है कि गाड़ी क्षेत्र के पन्नखड़ आदि गांवों का दूध लेकर आनी की तरफ जा रही थी कि अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version