कैबिनेट मंत्री ने शैक्षणिक स्पर्धा में अव्वल रहे बच्चों को पारितोषिक देकर किया सम्मानित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला 02 फरवरी – प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के चनावग में 2 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग के नए भवन का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चनावग स्कूल का नया भवन बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि उन्होंने ही 2015 इस स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान इस स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से चला लेकिन वर्तमान सरकार आने के बाद निर्माण कार्य में तेजी लाकर भवन का कार्य पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं अन्य स्कूलों को मिल रही है वही सुविधाएं इस स्कूल के बच्चों को भी मिले, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस स्कूल के लिए आधुनिक सुविधाओं सहित नया भवन निर्मित किया गया है।

उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का बहुत महत्व होता है। स्कूलों में वर्षभर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाती है जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है और बच्चे नशे से दूर भी रहते है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।