मंडी: हिमाचल प्रदेश में बरसात के आते ही जगह-जगह से नुक्सान की खबरें आने लगी हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सोलन के साधुपुल और शिमला में मलबा आने से कुछ वाहनों और घरों को नुक्सान पहुंचा था। लोग अभी पिछली बरसात में हुए नुक्सान को भी नहीं भूले कि इस बसरात ने लोगों की चिंताए बढ़ा दी हैं।

एक ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सराज क्षेत्र में अनाह पंचायत के एक नाले में बाढ़ आने से कार और कुछ बाइकें मलबे में दब गई बताया जा रहा है। एक जानकारी के अनुसार बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण अनाह के एक नाले में बाढ़ आने से मलबा एक घर को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कार और कुछ बाइकों को भी नुक्सान पहुंचा गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि नाले के साथ लगते कुछ अन्य घरों पर भी खतरा बना हुआ है। लोग अब खुद ही मलबा हटाने में लगे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version