नाहन : गोवंश हत्या मामले को लेकर नाहन में अब भाजपा भी फ्रंट फुट पर आ गई है। भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से गाय काटने के वीडियो बनाए गए और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। ताकि नाहन का आपसी सौहार्द बिगड़े। भाजपा द्वारा आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए ।
विनय गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला शख्स जो नाहन में रहता है और गाय काटने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करता है उससे साफ जाहिर होता है कि यहां आपसी माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है और यह सब कुछ पूर्व से सुनियोजित था । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर नहीं थी और लोगों ने जब प्रदर्शन किया तो उसके बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया जबकि पुलिस को चाहिए था कि वह पहले ही दिन इस मामले में उचित कार्रवाई करते हुए आप के खिलाफ केस दर्ज करती।
उन्होंने कहा कि लोगों के दबाव में पुलिस द्वारा 295 A के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। यह केवल सौहार्द बिगड़ने का मामला नहीं है सुनियोजित तरीके से इसको अंजाम दिया गया है ऐसे में उचित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रद्रोह के तहत इसमें धाराएं लगनी चाहिए और आरोपी की गिरफ्तार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपी से इस मामले में गहनता से पूछताछ की जानी चाहिए ताकि इस साजिश में और कितने लोग शामिल है इसका पता लग सके।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया थी पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज की है जो बेहद निंदनीय है इन मामलों को तुरंत वापस ले यह मांग हिंदू संगठन द्वारा की जा रही है।