स्वस्थ रहने के लिए दैनिक दिनचर्या में शामिल करें योग- सोलंकी

नाहन : 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पक्का तालाब नाहन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी विशेष तौर पर मौजूद रहे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 6:30 बजे विधायक अजय सोलंकी द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस जिला स्तरीय योग दिवस का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि योग हमारे शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए सभी लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष कर युवा पीढ़ी को योग को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए ताकि स्वस्थ रहकर देश को विकास की राह पर आगे ले जा सके और नशे से भी दूर रह सके।

इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा जिला आयुष अधिकारी राजन सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।