नाहन : प्रसिद्ध दिव्य शक्तिपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेले की भव्य शुरुआत हो गई है। पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां करीब 40 हजार भक्तों ने माता के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।
त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के अनुसार, नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने लगभग 16 लाख 49 हजार 700 रुपये नगद राशि, 13 ग्राम सोना, और 7 किलो 150 ग्राम चांदी माता के चरणों में अर्पित की।

सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और अन्य राज्यों से भी भक्त त्रिलोकपुर पहुंचे। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा और माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
त्रिलोकपुर के साथ-साथ नाहन स्थित ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। भक्तों ने माता के चरणों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
चैत्र नवरात्र के इस पावन अवसर पर भव्य भजन संध्याओं, धार्मिक अनुष्ठानों और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान मंदिर प्रशासन व स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सतर्क रहेगा।
नवरात्र मेले की इस भव्यता ने एक बार फिर त्रिलोकपुर को श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना दिया है।