चंबा: 28 अगस्त से शरू होगी मणिमहेश यात्रा, पंजीकरण आवश्यक

चंबा: मणिमहेश यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष पंजीकरण करवाना आवश्यक है। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र में 4,080 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस पवित्र झील की यात्रा और आस्था की डुबकी के लिए हजारों लाखों तीर्थयात्रि आते है। इस वर्ष यह यात्रा 28 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगी। इस वर्ष मणिमहेश जाने वाला श्रद्धालुओं को www.manimaheshyatra.hp.gov.in पर मणिमहेश यात्रा पंजीकरण का करवा आवश्यक होगा। यात्रा की तैयारियों को लेकर चंबा में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बैठक में मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई।

Manimahesh

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कानून व्यवस्था, परिवहन सुविधा, यातायात व पार्किंग प्रबंधन, साफ-सफाई, पंजीकरण, भोजन-रहने संबंधी व्यवस्थाओं, जलापूर्ति, चिकित्सा सुविधा, विद्युत एवं ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं व पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं को समय रहते पूरा किया जाए।

Demo