नाहन : प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत आज सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नाल स्थित बाल निकेतन आश्रम के बच्चों ने जिला मुख्यालय नाहन का भ्रमण किया। बाल निकेतन आश्रम के बच्चो ने डीसी सिरमौर से मुलाकात की साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों को भी देखा ।
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि हाल में उन्होंने बाल निकेतन आश्रम का विजिट किया था और इस दौरान निर्णय लिया गया था कि बच्चों को जिला के अलग-अलग स्थान का भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत बच्चों का यह विजिट करवाया गया है और सरकार की यह योजना अनाथ बच्चों के लिए मददगार साबित हो रही है। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों के लिए कई सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका ने बताया आश्रम के 24 बच्चों को यहां मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत एक्सपोजर विजिट के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि विजिट को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है और विजिट के दौरान बच्चे जहां विभिन्न स्थलों में जाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना निश्चित तौर पर बच्चों के लिए मददगार साबित हो रही है।